Kolkata:5-years old Girl molested by School Teacher|5 साल की स्कूली बच्ची के साथ टीचर ने किया शोषण

2018-10-09 12

A five-year-old child has been allegedly molested by her school teacher in a school in Kolkata. This incident happened a few days ago but the school administration has taken no action against the accused teacher. Angry parents are protesting outside the school and the school property is also being damaged.कोलकाता के एक स्कूल में अपने स्कूल शिक्षक द्वारा पांच वर्षीय बच्चे को कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई है। यह घटना कुछ दिन पहले हुई थी लेकिन स्कूल प्रशासन ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। गुस्से में माता-पिता स्कूल के बाहर विरोध कर रहे हैं और स्कूल की संपत्ति भी क्षतिग्रस्त हो रही है।